आए दिन बिहार के शिक्षा विभाग के प्रमुख केके पाठक शिक्षकों पर अपने शब्द आदेशों के लिए सुर्खियां में रहते हैं। हाल ही में केके पाठक ने बिहार के शिक्षकों के लिए एक नया आदेश जारी किया है इस आदेश के तहत अब बिहार के सभी स्कूल रविवार के दिन खुले रहेंगे साथ ही इस दिन सभी शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा।
इसको लेकर क पाठक ने सभी जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि अब बिहार के सभी स्कूल रविवार को भी खुले रहेंगे साथ ही इस दिन स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहना होगा। लेकिन कोई भी छात्र या छात्राएं इस दिन स्कूल नहीं आएंगे।
रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी की जाएगी
बता दे की केके पाठक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार के सभी स्कूल रविवार को खुले रहेंगे लेकिन इस रोग सभी शिक्षक को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करना होगा। आदेश में बताया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी स्कूलों की मरम्मत के लिए जो राशि प्रदान की गई है उसे 31 मार्च तक खर्च करना होगा। इस राशि का उपयोग स्कूल के मरम्मत और उनसे जुड़े कामों में खर्च किया जाएगा साथ ही जिस स्कूल में डेस्क बेंच की कमी है वहां पर इसकी आपूर्ति की जाएगी।
बता दे कि इन सभी कामों के लिए बिहार सरकार द्वारा 1500 करोड़ की राशि प्रदान की गई है जो की 31 मार्च 2024 से पहले खर्च करने होंगे।