Ministry of Ayush Recruitment 2024: Ministry of Ayush ने Program Manager और Data Assistant / Data Entry Operator पदों को भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहता है वह अपनी पात्रता के अनुसार आयुष मंत्रालय की वेबसाइट https://ayush.gov.in/ से फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
आयुष मंत्रालय द्वारा Program Manager और Data Assistant / Data Entry Operator के लिए 4 पदों की भर्ती निकली है। इन सभी पदों पर भारती के लिए छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
Ministry of Ayush Recruitment 2024
आयुष मंत्रालय ने प्रोग्राम मैनेजर डाटा असिस्टेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए इच्छुक आवेदक ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन आयुष मंत्रालय में भेज सकता है। और पात्रता के अनुसार उसका चयन किया जाएगा। इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है जो भी अभ्यर्थी इन सभी पदों पर आवेदन करना चाहता है वह 15 फरवरी से पहले अपना आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से कर सकता है।
आयुष मंत्रालय द्वारा प्रोग्राम मैनेजर के लिए 1 पदों की भर्ती निकाली गई है। डाटा असिस्टेंट के लिए 1 पदों की भर्ती निकाली गई है इसके साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 2 पदों की भर्ती निकली है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता
Name of Post | Educational Qualification | Upper Age Limit (As on 01/02/2024) |
Program Manager (Technical) | Graduate in any of Ayurveda, Siddha, Unani and Homoeopathy systemDesirable –03 years Experience PG Degree in any of Ayurveda, Sidha, Unani, and Homeopathy System | 50 years |
Program Manager (Administrative) | MBA (Hospital Administration)Desirable – 02 years Working Experience in relevant field | 50 years |
Data Assistant / Data Entry Operator | Graduation with sound knowledge of Computer Application (MS Office)English Typing with 35 WPM Speed and Hindi Typing with 30 WPM Speed.Desirable – 03 years Working Experience in relevant area |
Ministry of Ayush Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें?
Ministry of Ayush Recruitment 2024 मैं आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले आयुष मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट https://ayush.gov.in/ पर जाना होगा इसके बाद वैकेंसी वाले क्षेत्र पर क्लिक करके आयुष मंत्रालय वैकेंसी 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना होगा। इसके साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करना होगा उसमें मांग गई सारी दस्तावेज को उसे फॉर्म में लगाकर और उसे फॉर्म को फिल करके दिए गए एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।