BPSC tre 3.0 Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC tre 3.0 Vacancy को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के तहत बिहार में अलग-अलग जिलों में बीपीएससी शिक्षक की बहाली की जाएगी।
इससे पहले ही बिहार शिक्षक विभाग द्वारा बीपीएससी के माध्यम से बिहार में पहले चरण में लगभग 125000 शिक्षकों की भर्ती की गई थी और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में लगभग 70 शिक्षकों की भर्ती की गए थे। लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार के शिक्षकों को बीपीएससी एग्जाम के 1 माह के अंदर जॉइनिंग लेटर दे दिया गया था।
BPSC tre 3.0 Vacancy Details
बीपीएससी द्वारा BPSC tre 3.0 vacancy को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती तीसरी चरण में अभ्यर्थी 10 फरवरी 2024 से लेकर 23 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वही जो अभियार्थी 23 फरवरी तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो वह फाइन भरकर 25 फरवरी तक का आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीपीएससी जल्द ही शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के विद्यालय अध्यापक तथा माध्यमिक (कक्षा 9 से 10), विशेष विद्यालय अध्यापक (कक्षा 9 से 10) एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11 से 12) के विद्यालय अध्यापक पद के लिए विषयवार रिक्ति जिलावार आरक्षण रोस्टर समेकित रूप से प्रशासी विभाग द्वारा उपलब्ध कराने के बाद आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर देगा।
Nios 18 month deled : NIOS द्वारा की गई 18 महीने के D.EL.Ed डिग्री मान्य है या नहीं
बीपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग, बिहार के पत्रांक-2223, दिनांक-07.12.2023 के आलोक में NIOS द्वारा प्रदत्त 18 महीने के D.EL.Ed की उपाधि मान्य नहीं होगी।
बीपीएससी ट्री 3.0 में आवेदन कैसे करें?
बीपीएससी ट्री 3.0 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको https://onlinebpsc.bihar.gov.in/AdmissionProcess/Main वेबसाइट पर चले जाना है इसके बाद आपको सारी जानकारी भर के रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद पेमेंट कर देना है। याद रहे की पेमेंट करने से पहले एक बार पूरी जानकारी को चेक कर ले, और गलती पाए जाने रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दे। और फिर से रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारी भर देना है साथ ही मांगी गई सारी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर देना है। इसके बाद आपको Application form Submit कर देना है। इसके साथ ही जमा की गई एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।