Basant Panchami 2024: इस साल पूरे देश भर में 14 फरवरी को बसंत पंचमी है जिस हिंदू धर्म में खूब धूम धाम से मनाया जाता है। इसी रोज हिंदू धर्म में सरस्वती पूजा भी मनाया जाता है जिससे ज्ञान और विद्या की देवी कहा जाता है। इस रोज छात्र-छात्राएं और जो भी व्यक्ति पढ़ाई से जुड़े हैं वह सरस्वती माता की पूजा करते हैं। जिसे हम सरस्वती पूजा करते हैं।
सरस्वती पूजा के रोज सभी हिंदू लोग नए-नए कपड़े पहनते लेकिन ज्यादातर हिंदू पीले रंग का कपड़ा पहनते हैं। सरस्वती पूजा के रोज पीले कपड़ा पहनने को लेकर कहीं मानताए है। आईए आज जानते हैं कि हिंदू धर्म में वसंत पंचमी की रोज पीले कपड़े क्यों पहने जाते हैं।
Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी की रोज पीले कपड़े क्यों पहने जाते हैं।
सनातन अथवा हिंदू धर्म की मानताओ के अनुसार वसंत पंचमी (basant panchami 2024) यानी कि सरस्वती पूजा के रोज हिंदू को पीले कपड़े पहनना चाहिए। सनातन धर्म में मानताओ के अनुसार पीला रंग ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। साथ ही हिंदू धर्म में यह भी मानता है कि इस दिन पीले कपड़े पहनने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है। और सरस्वती माता का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।
हमारे ग्रंथो में यह भी मानता है कि सरस्वती माता को पीले चावल बहुत पसंद है इसलिए हिंदुओं में सरस्वती पूजा के रोज पीले चावल के प्रसाद बनाकर माता को भोग लगाया जाता है। और भक्तों मे प्रसाद बांटा जाता है। साथ ही यह भी मानता है कि इस रोज पीला कपड़ा पहनकर माता सरस्वती की पूजा करनी चाहिए जिससे माता प्रसन्न होती है और अपनी कृपा बनाए रखती है।