Ram Mandir Free Prasad: अयोध्या में राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन है। जिसकी तैयारी जोरों सोरो से चल रही है। राम मंदिर के उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। भारत में सभी व्यक्ति की मन की इच्छा है कि वह रामलाल के दर्शन करने अयोध्या जाए और राम मंदिर का प्रसाद खाए। लेकिन सभी के लिए एक ही दिन मंदिर के उद्घाटन के दिन जाना मुश्किल है।
लेकिन आप सब फ्री में घर बैठे ही राम मंदिर का प्रसाद मंगवा सकते हैं।
फ्री में घर बैठे राम मंदिर का प्रसाद मंगवाए (Ram Mandir Free Prasad)
आप सभी खादी ऑर्गेनिक (khadi organic) कंपनी की वेबसाइट khadiorganic.com से फ्री में घर बैठे राम मंदिर का प्रसाद मगवा सकते हैं। बस आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपना फ्री प्रसाद बुकिंग करना होगा। साथ ही आपको बस सिर्फ ₹51 डिलीवरी भी भरना होगा। इस कंपनी का उद्देश्य भारत में सभी व्यक्ति को राम मंदिर का प्रसाद फ्री में खिलाना है।
यह कंपनी भारत में बने ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका और कनाडा में बेचती है। कंपनी का ऑफिस नोएडा में है। इस कंपनी के फाउंडर आशीष सिंह हैं जो अभी Facebook की पेरेंट कंपनी Meta में सॉफ्टवेयर डिवेलपर के तौर पर काम कर रहे हैं।
राम मंदिर का प्रसाद फ्री में कैसे ऑर्डर करें? (How to order Ayodhya Ram Mandir Prasad Free Online?)
राम मंदिर का प्रसाद फ्री में ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको खादी ऑर्गेनिक की वेबसाइट khadiorganic.com पर जाना होगा उसके बाद मोबाइल मेनू पर क्लिक कर फ्री प्रसाद पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने बाय Buy it Now का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक कर साथ ही ₹51 का पेमेंट कर आप राम मंदिर का प्रसाद फ्री में मंगवा सकते हैं।