overtaking rules: हम सभी कभी ना कभी तो गाड़ी चलाते हैं। चाहे कोई सामान लाना हो या किसी दूसरे जगह जाना हो हम अपने गाड़ी का ही उपयोग करते हैं। और कभी-कभी दूसरे गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में एक्सीडेंट भी कर देते हैं। हम जोश जोश में तो दूसरे गाड़ी को ओवरटेक कर देते हैं लेकिन हमें इसे जुड़े नियम पता ही नहीं होते हैं।
भारत देश में ज्यादातर एक्सीडेंट हाईवे पर ही होते हैं। और इसका सबसे बड़ा कारण एक दूसरे के गाड़ी को ओवरटेक करना है। अगर हम गाड़ी चलाने वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें और और ओवरटेक से जुड़े नियम जान ले तो हम ज्यादा तर एक्सीडेंट को रोक सकते हैं। साथ ही हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की जरूरत पड़ने पर ही ओवरटेक करें और ओवरटेक करने वक्त दूसरी गाड़ी हमसे धीमी चल रही हों।
ओवरटेक (overtaking rules) करने से जुड़े नियम
भारत में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (nahi) द्वारा दूसरे गाड़ी को ओवरटेक करने के नियम जारी किए गए हैं। ताकि होने वाले एक्सीडेंट को रुक जा सके।
इस नियम के अनुसार अगर आप किसी दूसरे गाड़ी को ओवरटेक कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें की दूसरी गाड़ी आपको ओवरटेक करने की जगह दे रही हो और साथ ही इस वक्त आपको हॉर्न और बजाते रहना चाहिए। किसी भी गाड़ी को ओवरटेक हमेशा दाहिनी तरफ से करें। और दूसरी गाड़ी को उस लाइन पर ओवरटेक करें जहां पर परमिशन दी गई हो। साथ ही सिंगल लाइन वाली रोड पर कभी भी दूसरे गाड़ी को ओवरटेक ना करें।