BPSC TRE 3.O: बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती ट्री 3.0 का आवेदन आज से (10 फरवरी, 2024) चालू कर दिया है। बीपीएससी ने इसको लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन बीपीएससी का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया कि अभ्यर्थी 10 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है और अगर कोई भी व्यक्ति 23 फरवरी तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो वह फाइन भरकर 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
BPSC TRE 3.O: बीपीएससी ट्री 3.0 में डीएलएड अभ्यर्थियों की बढ़ी मुसीबत
बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती ट्री 3.0 को लेकर ली जा रही आवेदन को लेकर जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है की शिक्षा विभाग, बिहार के पत्रांक-2223, दिनांक 07.12.2023 के आलोक में NIOS द्वारा प्रदत्त 18 महीने के D.EL.Ed की उपाधि मान्य नहीं होगी।
इसका मतलब साफ है कि वह अभ्यर्थी जिन्होंने NIOS से 18 माह की डीएलएड डिग्री प्राप्त की है वह बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाएंगे। देखना होगा कि सरकार 18 माह के डीएलएड अभ्यर्थी के लिए कुछ करती है या नहीं अभी तो यह साफ हो गया की 18 माह के डीएलएड डिग्री धारक बीपीएससी शिक्षक तीसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाएंगे।