Darbhanga News: कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक समारोह में दरभंगा एम्स बनकर तैयार होने की बात कही गई थी इसके बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच हाल-चल तेज हो गई थीं और दरभंगा एम्स की बनने की बात दूर, यहां तक जमीन भी ना आवंटित होने के कारण अपोजिशन पार्टी ने पीएम मोदी को हाथ हाथ ले लिया था और मीडिया वाले ने भी इसको खूब कवरेज दिया था।
इस हलचल के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दरभंगा एम्स जल्द ही बनकर तैयार हो सकता है लेकिन कुछ दिन पहले इसको लेकर कुछ भी खबर नहीं आ रही थी लेकिन, दरभंगा एम्स को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर आई है जिसे सुन दरभंगा और उसके आसपास के लोग काफी खुश हो जाएंगे।
Darbhanga News: 15 फरवरी को हो सकता है दरभंगा AIIMS का शिलान्यास
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को दरभंगा में स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए आएंगे। अस्पताल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी दरभंगा एम्स का भी शिलान्यास कर सकते हैं।
12 फरवरी को केंद्र की टीम जांच के लिए आएगी।
हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के दरभंगा आने से 3 दिन पहले केंद्र की टीम दरभंगा आएगी और और दरभंगा एम्स के शिलान्यास को लेकर पूरी तैयारी करेगी और हो सकता है पीएम मोदी 15 फरवरी को दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर दे।