Anganwadi News: हाल ही में सेविका और सहायिका ने राजकर्मी बनाने के लिए धरना प्रदर्शन किया था। सभी आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका की मांग है कि उन सभी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और उनसे जुड़े सभी लाभ दिए जाय।
Anganwadi News : आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका बनाए जाएंगे सरकारी कर्मचारी
आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ 16 फरवरी की हड़ताल करने की घोषणा की गई साथ ही इस हड़ताल को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई है।
आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा यह सभी को लेकर माले विधायक सत्यदेव राम के दारोगा राय स्थित आवास पर चर्चा किया गया। इस मीटिंग में आगनवाड़ी अधिकारियों की 19 सदस्यीय समिति का चुनाव किया गया।
19 सदस्यीय समिती में इन सदस्य का नाम है। जिसमे संरक्षक रामबली प्रसाद, अध्यक्ष शशि यादव, प्रदेश अध्यक्ष रंजना यादव, संगठन सचिव रणविजय कुमार, कोषाध्यक्ष पूनम यादव, सचिव किरण कुमारी, पुष्पा कुमारी, सरोज देवी, अर्चना कुमारी, रंजू झा, उपाध्यक्ष नूरुन नेहार, अशोक श्रीवास्तव व बेबी कुमारी शामिल हैं। आरती कुँवर, प्रतिभा कुमारी एवं अन्य का चयन किया गया।
साथ ही इस मीटिंग में सरकार द्धारा चयनमुक्त की गई 18,219 आंगनबाडी सेविका एवं सहायिका के चयन वापसी के अवसर पर माले विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम एवं विधायक संदीप सौरभ को नवनिर्वाचित आरएसएस प्रांत रंजना यादव ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।