BPSC Teacher Update: बिहार शिक्षक भर्ती में कक्षा 1 से 5 तक के अभ्यर्थी bpsc द्वारा D.EL.Ed को लेकर नए अपडेट का इंतजार कर रहे थे। अब शायद बिहार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की बेचैनी काम हो सकती है क्योंकि बीपीएससी ने कक्षा 1 से 5 तक के डीएलएड अभ्यर्थियों को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है।
BPSC ने अपने नए नोटिस में बिहार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंधित जानकारी दी है साथ ही बीपीएससी ने कक्षा 1 से 5 तक बिहार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी को लेकर भी जानकारी दी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने डीएलएड से जुड़ी जानकारी अपने नए नोटिस विज्ञापन संख्या-27/2023, अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-2.0) में दी है।
बीपीएससी ने D.EL.Ed से जुड़ी क्या जानकारी दी।
बीपीएससी ने डीएलएड अभ्यर्थियों को लेकर अपने नए नोटिस में जो जानकारी दी है वह इस प्रकार है।
- माननीय सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में D.EL.Ed की डिग्री मान्य है। अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षक जो दिनांक 10.08.2017 के पूर्व से कार्यरत है उनकी 18 माह की D.EL.Ed डिग्री मान्य होगी।
- वर्ग 1- 5 से संबंधित अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि कंडिका 07 में वर्णित सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर सहमति व्यक्त करते हुए Admit card download करने संबंधी प्रक्रिया करेंगे।