Paytm Share News: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गाइडलाइंस ना पालन करने के कारण पेटीएम के सर्विसेज पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद पेटीएम के शेयर में भरी गिरावट देखने को मिली थीं। पेटीएम के पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर में इस तरह के गिरावट देखने को मिली कि लगभग 1 ही हफ्ते में ₹800 से ₹400 के पास आ गया था।
पेटीएम के शेयर के गिरावट के बिच कुछ और देखने को मिला, इसी बीच खबर आई की दिग्गज कंपनी मार्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने पेटीएम ( Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications के 244 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसके बाद खुदरा निवेशक (retail investors) पेटीएम के शेयर को खरीदने में जुट गए। साथ ही शेयर को इस तरह से खरीदने लगे की 7 फरवरी 2024 को paytm के शेयर का भाव ₹496.25 के अपर सर्किट के बंद हुआ।
Morgan Stanley के नाम पर फिर के फंसे खुदरा निवेशक (retail investors)
दिग्गज कंपनी मार्गन स्टेनली (Morgan Stanley) द्वारा पेटीएम ( Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications के 244 करोड़ रुपये के शेयर के खबर आने के बाद मंगलवार को पेटीएम के शेयर में काफ़ी उछाल देखने को मिली है। और यह अपर सर्किट के साथ ₹496.25 के भाव पर बंद हुआ।
लेकिन खुदरा निवेशक (retail investors) फिर से फंस गए क्योंकि जिस प्रकार 7 फरवरी 2024 को खुदरा निवेशक (retail investors) पेटीएम के शेयर को खरीदने में जुटे थे ठीक उसी प्रकार 8 फरवरी यानी कि गुरूवार को पेटीएम के शेयर लोअर सर्किट के साथ ₹446.65 पर जाकर बंद हुआ।
Paytm के इन चीज़ों पर लगाई रोक
भारतीय रिज़र्व बैंक ने पेटीएम के पैरेंट कंपनी One97 Communications के सर्विस paytm payment bank पर नए कस्टमर को जोड़ने, FASTags, मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी रोक लगा दी है। जिसके बाद पेटीएम के शेयर में काफ़ी गिरावट देखने को मिली थीं।