Infosys: हमारे देश के दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक Infosys, के चीफ फाइनेंसिंग ऑफिसर निलंजन रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नीलांजन रॉय द्वारा दिया गया इस्तीफा 31 मार्च 2024 से लागू होगा। इसके बाद 1 अप्रैल 2024 से इंफोसिस कंपनी के नए चीफ फाइनेंसिंग ऑफिसर जयेश संघराजका होंगे।
नीलांजन रॉय का Infosys कंपनी में भूमिका
नीलांजन रॉय इंफोसिस कंपनी में चीफ फाइनेंसिंग ऑफिसर पद पर 2018 से कार्यरत हैं। रॉय कंपनी में 18 साल से अधिक समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कंपनी में 18 साल की सेवाएं अपने दो कार्यकाल में दी है। उन्होंने अपना पहला कार्यकाल 2000 से लेकर 2007 में खत्म किया । इसके बाद वे कंपनी में 2012 से जुड़े हुए हैं।
जयेश संघराजका होंगे कंपनी के नए CFO
कंपनी के द्वारा दिए गए नए जानकारी के अनुसार, जयेश संघराजका नए चीफ फाइनेंसिंग ऑफिसर होंगे। कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जयेश संघराजका चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का पद संभालेंगे। डिप्टी CFO के रूप में वे कई सालों से फाइनेंस फंक्शन में कई पोर्टफोलियो की लीडरशिप कर रहे हैं। उनका एक्सपीरियंस इस काम को ज्यादा ऊंचाइयों तक ले जाने में हमारी मदद करेगा।
‘मैं पिछले पांच सालों में फंक्शन का कुशल नेतृत्व करने के लिए नीलांजन की सराहना करना चाहता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’
बात जयेश संघराजका की करें तो वह कंपनी में अभी एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पद पर कार्यरत है। साथ ही हुए वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उनके पास 25 सालों से ज्यादा का वर्क एक्सपीरियंस है।
Infosys Share के दाम
कंपनी के शेयर की दाम की बात करें तो वह 11 दिसंबर को NSE पर 0.11% गिरावट के साथ ₹1489.50 जाकर बंद हुआ।