Raushan Kumar

02/02/2024

Credit- Google

जानिए सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, जिससे Poonam Pandey की हुई मौत 

Zerotimes.in

एक्ट्रेस Poonam Pandey की 1 फरवरी की रात सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर पूनम पांडे की मौत को लेकर जानकारी दी गई।

Credit- Google

पूनम पांडे Cervical cancer नामक बीमारी से जूझ रही थी। यह कैंसर ह्यूमन पेपिलोमा वायरस(HPV) से होता है।

Credit- Google

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण कुछ इस प्रकार है, इस कैंसर का पहला लक्षण आमतौर पर योनि से असामान्य रक्तस्राव होता है, जो अक्सर यौन क्रिया के बाद होता है।

Credit- Google

माहवारी के बीच स्पॉटिंग या भारी रक्तस्राव हो सकता है, या माहवारी असामान्य रूप से भारी हो सकती है। 

Credit- Google

पानी जैसा या खूनी योनि स्राव जो भारी हो सकता है और साथ ही उसमें से दुर्गंध आ सकती है।

Credit- Google

सर्वाइकल कैंसर होने पर कभी कभी पेशाब करने में कठिनाई या दर्द , कभी-कभी पेशाब में खून भी आ सकता है।

Credit- Google

माहवारी के बीच या बाद में रक्त के धब्बे या हल्का रक्तस्राव होना, अगर यह यह सभी लक्षण है तो आपको सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा है।

Credit- Google