Raushan Kumar
26/01/2024
Credit- Google
Zerotimes.in
ITC ने अपने शेयरधारकों के वित्तीय वर्ष 2024 लिए dividend देने का फ़ैसला कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ITC Q3 Result भी जारी करने का फ़ैसला किया है।
Credit- Google
आईटीसी द्वारा ज़ारी जानकारी के अनुसार कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए dividend की राशि अगले हफ्ते घोषित करेगा।
Credit- Google
साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा 29 जनवरी 2024 को मीटिंग किया जायेगा, इसके बाद Q3 के रिज़ल्ट की भी घोषणा कि जाएगी।
Credit- Google
अगर कंपनी द्वारा वर्ष 2023 में जारी डिविडेंड देखे तो ITC ने 2023 में प्रति शेयर ₹15.5 का dividend जारी किया था।
Credit- Google
आईटीसी कंपनी क्लासमेट्स कॉपी (नोटबुक), बिंगो चिप्स, एंगेज डिओडोरेंट, गोल्ड फ्लैक सिगरेट आदि जैसी चीजें बनाती है।
Credit- Google
बात ITC कंपनी के शेयर की करे तो, कम्पनी के शेयर आज के तारीख 25 जनवरी 2024 को स्टॉक एक्सचेंज में ₹455.65 के भाव से ट्रेड कर रहा है।
Credit- Google
आईटीसी एक तंबाकू कंपनी है। जो की अंग्रेजी तंबाकू कंपनी इम्पीरियल द्वारा 1910 गठन किया था। यह कंपनी भारत के अलावा 90 देशों में एक्सपोर्ट करती है।
Credit- Google