Raushan Kumar
28/01/2024
Credit- Google
Zerotimes.in
बिहार सरकार द्वारा 26 जनवरी को बिहार के लगभग 78 आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है। सरकार ने इन सभी IPS के Transfer List जारी कर दिया है।
Credit- Google
ये सभी अपने एसपी के पद पर तैनात थे। और इन आईपीएस अफसर का ट्रांसफर ऐसे वक्त में किया गया है, जब बिहार में राजनीतिक मे अस्थिरिता चल रही है।
Credit- Google
इन सभी अफसर के ट्रांसफर के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Credit- Google
जिन भी जिले से आईपीएस अधिकारी को ट्रांसफर किया गया है उन सभी जिले में अब नए एसपी अपना पद संभालेंगे।
Credit- Google
बिहार के जिले में अब ये नए एसपी होंगे। बेगूसराय में मनीष कुमार (2013), जहानाबाद-अरविन्द प्रताप सिंह (2018), अरवल-विद्या सागर (2016), नवगछिया- पूरण कुमार झा (2018)
Credit- Google
सहरसा- हिमांशु (2018), पूर्णिया-उपेन्द्रनाथ वर्मा (2013), खगड़िया-सागर कुमार (2018), अररिया-अमित रंजन (2018), बगहा-सुशांत कुमार सरोज (2012), मधेपुरा- संदीप सिंह (2018), दरभंगा-जगुनाथ रेड्डी (2013), मुंगेर-सैयद इमरान मसूद (2018) होंगे।
Credit- Google
बिहार सरकार द्वारा आईएएस अफसर का भी ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दिया गया है। बिहार में आईएएस अफसर भी ट्रांसफर किया गया है।
Credit- Google