Mumbai vs Bihar live: आज ranji trophy Bihar vs Mumbai match खेला जा रहा है। यह मैच बिहार की राजधानी पटना के मोइनुल-हक-स्टेडियम में खेला जा रहा है। बिहार में रणजी ट्रॉपी का मैच शुरू हो गया है। बिहार में रणजी ट्रॉफी बिहार vs मुंबई का मैच शुक्रवार यानी 5 जनवरी से शुरू हो गया। पहला मुकाबला बिहार और मुंबई के बीच खेला जा रहा है।
Mumbai vs Bihar Live
बिहार में रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला बिहार और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने शुक्रवार को 76.2 ओवर में 251 रन बनाए हैं।
वही बिहार की रणजी टीम 251 रन का पीछा करने के लिए उतरी, जिसमें बिहार की टीम ने 2 विकेट गवाकर 30 रन बनाए हैं।
बिहार रणजी टीम के खिलाड़ियों की सूची
आशुतोष अमन (कप्तान), साकिबुल गनी, विपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह।
Bihar Ranji Team
आशुतोष अमन (कप्तान), साकिबुल गनी, विपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह।
Mumbai vs Bihar Live
बिहार ने 30 रनो पर अपना तीसरा विकेट बाबुल कुमार को गवाया। बाबुल कुमार ने 18 बॉल पर 8 रन बनाए। वे मोहित की दसवीं ओवर की पहली बॉल पर आउट हो गए।
Mumbai vs Bihar Live
वैभव सूर्यवंशी 28 बॉल में 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शिवम दुबे ने वैभव सूर्यवंशी को आउट किया है।