Patna News: बिहार की राजधानी पटना में पटना पुलिस द्वारा धारा 144 लागू कर दिया गया है। यह धारा छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए लागू किया गया है। छात्रों द्वारा यह प्रदर्शन रेलवे में लोको पायलट की 5700 पदों की भर्ती को लेकर हो रही है। छात्रों का यह प्रदर्शन रेलवे द्वारा लाई गई लोको पायलट की 5700 पदों की भर्ती की संख्या बढ़ाने को लेकर हो रही है
इस दिन तक लागू रहेगी धारा 144
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए बिहार पुलिस ने 5 फरवरी तक बिहार की राजधानी पटना में धारा 144 लागू करने का फ़ैसला किया है। अनुमंडल दंडाधिकारी श्रीकांत कुण्डलि खांडेकर द्वारा ने रेलवे स्टेशन, रेलवे कार्यालय, रेलवे ट्रैक, पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल के साथ-साथ अन्य स्थलों पर धारा 144 लागू किया है। इससे पहले छात्रों द्वारा मंगलवार को कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में छात्रों द्वारा रेलवे बोर्ड के खिलाफ खूब हंगामा किया गया जिससे वहां के यातायात को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पटना पुलिस में खदेड़ा
छात्रों के द्वारा उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पटना पुलिस को बाल का प्रयोग करना पड़ा है। छात्रों द्वारा की जारी प्रदर्शन के कारण लोगों को यातायात में काफी परेशानी हो रही है इसको देखते हुए पुलिस बल का प्रयोग करते हुए सभी छात्रों को खदेड़ दिया।
छात्रों ने दिया अल्टीमेटम
छात्रों ने पटना पुलिस प्रशासन और रेलवे बोर्ड को जल्द ही फिर से प्रदर्शन करने का चेतावरी दिया है। छात्रों ने कहां है कि जल्दी वह रेलवे मैं लोको पायलट भर्ती के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। छात्र रेलवे बोर्ड द्वारा लोको पायलट की भर्ती की संख्या को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।