Bihar Jamin Naksha: अगर आप बिहार के निवासी हैं आप घर बैठे जमीन का नक्शा मंगवा सकते हैं। आजकल किसी न किसी कारण जमीन के नक्शा का काम पड़ता ही है।
चाहें वह जमीन को लेकर आपसी विवाद सुलझाना हो या अपने जमीन का बटवारा करना हो। लेकिन बिहार में ज्यादातर भाइयों में भूमि अधिग्रहण को लेकर जमीन के नक्शा की जरूरत पड़ती हैं। कारण कोई भी हो लेकिन इस चीज की जरूरत हमेशा पड़ती हैं।
भूमि नक्शा के लिए हमे कितने ही सरकारी चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन इसको देखते हुए सरकार ने एक पहल शुरू की है कि आप अपने भूमि का नक्शा अपने घर पर ही ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
बिहार में घर बैठे मंगाए जमीन का नक्शा (Bihar Jamin Naksha)
अगर आप बिहार के निवासी हैं और बिहार में आपका कोई जमीन है तो आप ऑनलाइन अपने भूमि का नक्शा मंगवा सकते हैं। घर बैठे जमीन का नक्शा मंगवाने की लिए सबसे पहले आपको भूमि अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको वेबसाइट पर Door Step Delivery of Revenue Maps icon पर क्लिक करके पूछी गई सारी जानकारी भर देना है। सारी जानकारी समिट करने के बाद आपके सामने आपका भूमि का नक्शा खुल जाएगा। इसके बाद आपको नक्शा के लिए ऑनलाइन पेमैंट कर देना है। इसके कुछ दिन बाद आपके जमीन का नक्शा आपके घर पहुंच जाएगा।