BPSC Teacher Salary: शिक्षा विभाग द्वारा इस बार बिहार में शिक्षकों की भर्ती की गई है। बिहार शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी द्वारा एग्जाम लिया गया था जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बीपीएससी एग्जाम पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा बिहार के अलग-अलग जिलों में भर्ती किया गया है।
बीपीएससी द्वारा पूरे बिहार में कक्षा 1 से 5 तक दो चरणों में लगभग 100000 शिक्षकों की भर्ती की गई है। कक्षा 5 से 8 तक में भी लगभग 50 से ऊपर से शिक्षा को भर्ती की गई है। साथ ही कक्षा 9 से 10 तक में भी लाखों अभ्यर्थियों की भर्ती की गई है और कक्षा 11 से 12 मैं भी लाखों शिक्षकों की भर्ती की गई है।
बीपीएससी शिक्षकों की भर्ती होने के बाद ज्यादा शिक्षकों का यही प्रश्न रहता है की कितनी सैलरी मिलेगी। तो आज हम बताएंगे कि अलग-अलग कक्षा के शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलती है।
बीपीएससी 1 से 5 शिक्षक वेतन
बीपीएससी 1 से 5 शिक्षक को लगभग ₹40630 सैलरी मिलेगी। जिसमें सरकार की तरफ से 42 फीसदी डीए जो कि लगभग 10500 और 8 फीसदी एचआरए जो कि लगभग 2000 दिए जाएंगे।
बीपीएससी 6 से 8 सैलरी
बात कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की सैलरी की करें तो उन्हें लगभग ₹45130 सैलरी मिलेंगे। जिसमें उन्हें 42 फ़ीसदी डीए और 8 फ़ीसदी एचआरए मिलेंगे। जो कि लगभग 11760 और ₹2240 होते हैं।
बीपीएससी 9-10 टीचर सैलरी
बिहार शिक्षक में बीपीएससी द्वारा पास किए कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षकों को लगभग ₹49630 सैलरी मिलेंगे। जिसमें उन्हें ₹13020 डीए और ₹2480 एचआरए मिलेंगे।
कक्षा 11 से 12 शिक्षक की सैलरी
बीपीएससी एग्जाम पास किए गए कक्षा 11 से 12 तक की शिक्षकों को लगभग ₹51130 सैलरी दी जाएगी। जिसमें उन्हें ₹2560 एचआरए दिए जाएंगे और ₹13440 डीए दिए जाएंगे।