KK Pathak: बिहार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के पद से केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार 9 जनवरी 2024 को ही केके पाठक ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर अपने इस्तीफा की सूचना दी हैं। आपको बता दें कि मुख्य सचिव पद से इस्तीफा देने से पहले केके पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर थे।
केके पाठक ने चिट्ठी लिखकर पद से इस्तीफा दिया (kk pathak resign)
केके पाठक ने सामान्य प्रशासन विभाग 9 जनवरी 2024 को पत्र लिखकर अपने इस्तीफा की सूचना दी हैं। इसके बाद इस्तीफे की चिट्ठी वायरल हो गई। वायरल हो रही चिट्ठी में पद छोड़ने की वजह भी बताई है। केके पाठक ने पत्र में खिला है कि ‘ मैं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं।’
आपको बता दे कि केके पाठक बिहार शिक्षको के बीच काफी चर्चा में थे। उनका खौफ बिहार शिक्षको के बीच काफी ज्यादा था। केके पाठक का शिक्षको का सख्त निर्देश दिया गया था कि अभी शिक्षक स्कूल अपने टाइम से आएंगे और टाइम खत्म होने के बाद जाएंगे। जिससे शिक्षक लोग बहुत नाराज थे।
क्योंकि पहले बिहार में शिक्षक होने का मतलब आराम की नौकरी माना जाता था। अगर मन हैं तो स्कूल आइए वरना नही आइए।
आपको बता दे कि केके पाठक के सख्त निर्देश को लेकर बीजेपी नेताओं ने तो केके पाठक पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया था। राजद और जदयू के एमएलसी भी केके पाठक के खिलाफ राज्यपाल के पास गए थे।