Karanpur election Result 2023 Live: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर वोटो की गिनती सुबह 8:00 बजे से चालू हो चुकी हैं। हरेक चुनाव में कोई न कोई पार्टी अपना दाऊ चलती है। यहां पर बीजेपी ने भी अपना दाऊ चला है।
सरकार बनने के बाद बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के लिए कुर्सी का रास्ता साफ कर दिया है. दूसरी ओर, करणपुर सांसद और उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु के कारण कांग्रेस ने उनके बेटे रूपेंद्र कुन्नर को मैदान में उतारा। ये चुनाव कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
वोटो की गिनती चालू (Karanpur assembly election Result 2023 Live)
करणपुर विधानसभा सीट पर वोटो की गिनती सुबह 8:00 बजे से चालू हो चुकी हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी कॉलेज में 17 काउंटरों पर वोटों की गिनती चल रही है।
करनपुर में कुल 81.38 प्रतिशत हुआ मतदान
करणपुर विधानसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस के कांटे की टक्कर चल रहे हैं साथ ही वोटर भी खुलकर वोट कर रहे हैं।करणपुर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
Karanpur Assembly election Result 2023 Live: कांग्रेस नेता ने बाज़ी मारी
कांग्रेस नेता रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 11,261 वोटों से मात दी है। सभी 18 राउंड्स की गिनती के बाद कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर को 94,761 वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार टीटी को 83,500 वोट मिले।
Karanpur election Result 2023 Live: 13 राउंड की गिनती पूरी
करणपुर विधानसभा चुनाव में 13 राउंड की गिनती के बाद रूपेंद्र सिंह को कुन्नर को अब तक कुल 69,188 वोट मिले हैं. वहीं सुरेंद्र पाल सिंह को 13 राउंड्स की गिनती के बाद 61,216 वोट मिले हैं
रूपेंद्र कुन्नर ने 10 राउंड की गिनती के बाद 6407 वोट की बढ़त बनाई हुई है. उन्हें अब तक 54,120 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह 10 राउंड्स की गिनती के बाद 47,713 वोट ही हासिल कर सके हैं
Karanpur election Result 2023 Live: बीजेपी के सुरेंद्र पाल, कांग्रेस नेता रूपेंद्र कुन्नर से पीछे
6 राउंड्स की गिनती के बाद कांग्रेस के नेता रूपेंद्र कुन्नर को 32 हजार 85 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को 29 हजार 643 वोट मिले हैं
कांग्रेस नेता चल रहे हैं आगे
रूपेंद्र कुन्नर को अब तक 19,927 वोट मिले हैं और बीजेपी के सुरेंद्र पाल को 18,881 मत मिले हैं. कुन्नर चौथे राउंड के खत्म होने के बाद तक 1046 वोट से आगे चल रहे हैं