बिहार पुलिस विभाग द्वारा जगुनाथ रेड्डी को दरभंगा का नया एसएसपी बनाया गया है। जगुनाथ रेड्डी ने 29 जनवरी को दरभंगा के एसएसपी के रुप में अपना पदभार संभाल लिया है। आज से वे दरभंगा जिला के नए एसएसपी होंगे।
जगुनाथ रेड्डी दरभंगा में एसएसपी के पदभार संभाले के पहले वे मुंगेर जिले के एसपी थे। लेकिन बिहार सरकार द्वारा उनका तबदला कर उन्हे दरभंगा का नया एसएसपी बना दिया गया है। मुंगेर के तबदला होने के बाद सैयद इमरान मसूद को मुंगेर का नया एसपी बना दिया गया है।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने रात को बेवजह न घूमने की हिदायत दी
मिडिया से बात करते हुए SSP Jagunath Reddy ने दरभंगा वासियो से देर रात तक बेवजह न घूमने की सलाह दी है। अगर कोई व्यक्ति देर रात तक घूमते हुए पकड़ा जाता है तो पुलिस द्वारा उसे रोका जाएगा साथ ही उसकी पूछताछ की जाएगी।
भू-माफिया और शराबी पर कसे जाएंगे नकेल
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने आगे बताया कि भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही दरभंगा के नौजवान को शराब छोड़ने की अपील की है। शराब बेचने वाले को सख्त हिदायत दी है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने दरभंगा के यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्लानिंग बनाने की बात कही, ताकि शहर के यातायात व्यवस्था को ठीक कर सके। इसी के साथ एसएसपी ने जनप्रनिधियो और दरभंगा के आम लोगो को भी पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है। जगुनाथ रेड्डी ने आगे कहा कि दरभंगा पुलिस हमेशा लोगो की सहायता के लिए तैयार रहेगी।