Motihari News: बिहार में एक बच्चे की स्कूल में ठंड लगने से मौत हो गई है। यह मामला मोतिहारी के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया स्कूल का है। बताया जा रहा है कि छात्र प्रार्थना के वक्त अचानक ही लाइन से गिरकर बेहोश हो गया।
इसके बाद आनन-फानन में छात्र को चकिया के अनुमंडल अस्पताल में ले जाया गया, इसके थोड़ी देर बाद ही डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला
मोतिहारी जिले के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया स्कूल में मनीष कुमार नाम के छठी क्लास में पढ़ने वाला छात्र की प्रार्थना के वक्त ठंड के कारण मौत हो गई है। लोगो ने बच्चे की मौत का जिम्मेदार स्कूल के हेडमास्टर को बताया है। परिजनों ने हेडमास्टर पर यह इल्ज़ाम लगाया है कि बच्चों को स्कूल ड्रेस के ऊपर से गर्म कपड़ा पहनने की मनाही थी। जिसके कारण बच्चे को ठंड लग गई और फिर उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर के अनुसार बच्चे की मौत का कारण ठंड है। बच्चे की ठंड लगने से मौत हो गई है।
परिजनों ने बताया कि हेडमास्टर द्वारा स्कूल ड्रेस के ऊपर जैकेट पहनने से मनाही थी। इस कारण बच्चे सिर्फ ड्रेस पहन कर आते थे। साथ ही मनीष ने भी इस दिन स्कूल ड्रेस ऊपर सिर्फ एक हुडी पहन रखी थी। उसका भी चेन खुला हुआ था ताकि स्कूल ड्रेस दिखता रहे।
स्कूल के हेडमास्टर ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल जाएगा।