गांधी मैदान: राजधानी पटना में कारगिल चौक स्थित गांधी मैदान का सरकारी बस स्टैंड को बंद कर दिया गया है। यह फैसला गांधी मैदान के कारगिल चौक पर लग रहे जाम को लेकर लिया गया है। वहा पर बस स्टैंड रहने के कारण कुछ ज्यादा ही ट्रैफिक जाम लग रहा था।
बंद हुआ गांधी मैदान का सरकारी बस स्टैंड (Gandhi Maidan Bus Stand Patna Closed)
पटना ट्रैफिक पुलिस ने गांधी मैदान का सरकारी बस स्टैंड को बंद कर दिया है। बात गांधी मैदान बस स्टैंड की करे तो यहां से हर रोज़ 300 से 400 बसे खुलती हैं जो की बिहार के अलग अलग जिले में जाती हैं। साथ ही गांधी मैदान के आस-पास मेट्रो का निर्माण चल रहा है जिससे वहा पर और भीड़ हो जाती थी और लोगो को बहुत परेशानी होती थी।
पटना में इस जगह से चलेगी बस
पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा फैसला किया गया की 10 जनवरी 2024 से पटना से जाने वाली सभी बस अब जेपी गंगा पथ से खुलेगी। साथ ही गांधी मैदान से अब कोई भी बस नहीं चलेगी।
जेपी गंगा पथ से बस खुलने के साथ साथ गांधी मैदान में रुकने वाली सभी बस अब मरीन ड्राइव पर रुकेगी। इस फैसले के बाद पटना के गांधी मैदान स्थित रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम में कमी आएगी।
गांधी मैदान के पास मेट्रों के निर्माण का काम भी चल रहा है. इसे लेकर रास्ते को ब्लॉक भी किया गया। जिससे लोग को आने जाने में और परेशानी होती थी।
साथ ही बात अशोक राजपथ बस स्टैंड की करे तो वहां से ससमय बस चलती रहेगी।