Elon Musk: भारत में हमेशा इस बात की चर्चा होती रहती है कि कब हमे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (united nation) का स्थायी सदस्यता (permanent members) मिलेंगी। साथ ही इस बात को लेकर भारत ने कई बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सवाल उठाया है कि united nation का नीति में बदलाव हो और भारत को यूनाइटेड नेशन में स्थायी सदस्यता मिले।
United nation में कई देशों ने भी भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर सवाल उठाया है कि भारत को स्थायी सदस्यता मिले। लेकिन इस बार दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और टेस्ला के फाउंडर एलान मस्क ने भारत के सपोर्ट में अपने ट्वीट में कह दी यह बड़ी बात।
Elon Musk ने किया भारत का सपोर्ट
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और टेस्ला के फाउंडर elon musk ने भारत के सपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत को यूनाइटेड नेशन में स्थायी सदस्यता देने की बात कह दी। Elon Musk ने अपने tweet में कहा कि पृथ्वी पर सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट न मिलना बेतुका है।
स्थायी सदस्यता वाले देशों की लगाई फटकार
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में भारत के सपोर्ट के साथ-साथ स्थायी सदस्यता वाले देशों की लगाई फटकार, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की यूनाइटेड नेशन की नीति में बदलाव लाने की आवश्कता हैं। और सबसे बड़ी समस्या यह है कि ताकतवर देश अपने ताकत को छोड़ना नहीं चाहते है।