सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा जांच चल रही है। इसी बीच ED ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर पेश की गई दलील में दावा किया कि जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सब कुछ पता था।
यह मामला 200 करोड़ रुपए के ठगी का है। जिसमे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ़ 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। साथ ही ED द्वारा जैकलीन फर्नांडिस को लेकर भी इस मामले में केस दर्ज किया गया है। एक्ट्रेस पर सुकेश चंद्रशेखर द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का शक़ था।
ED का दावा जैकलीन फर्नांडिस सब पता था
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट में पेश की गई दलील के अनुसार, एक्ट्रेस को सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई ठगी के बारे में सब कुछ पता था। साथ ही ठगी की गई पैसे के इस्तेमाल में पुरी तरह शामिल थी।
यह दलीलें प्रवर्तन निदेशालय ने ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने वाली दायर याचिका को लेकर की गई थी ।
प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि ठगी की गई 200 करोड़ रुपये के लेनदेन में ऐक्ट्रेस ऐक्ट्रेस जैकलीन भी शामिल थी। साथ ही एक्ट्रेस ने इन सभी बातों को छुपाने की कोशिश की। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह भी कहा कि एक्ट्रेस सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिए गए उपहार को भी यूज करती रहीं। और Jacqueline Fernandez ने यह सभी काम जानबूझकर की है।