Dehradun Chlorine Gas Leak: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को क्लोरीन गैस लीक हो गया। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का मौहाल हो गया। बाद में लोगो को सांस लेने में दिक्कत आने लगी। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय बचाव टीम और पुलिस को सूचना दी। बचाव टीम और पुलिस ने इलाके के घरों को खाली करा लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा इलाके में एक खाली प्लॉट में गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें से अचानक गैस लीक हो गई।
क्लोरीन गैस लीक हुए सिलेंडर को भी वहां से हटाया गया जिसके बाद गैस को गड्ढा खोदकर नीचे दबने की कोशिश की गई। जिससे क्लोरीन गैस लीक को रोका जा सके।
क्लोरीन गैस के नुकसान
क्लोरीन गैस स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसका प्रयोग आमतौर पर कीटनाशक के रूप में किया जाता है। कपड़े धोते समय इसका उपयोग ब्लीचिंग एजेंट के रूप में भी किया जाता है। लंबे समय तक संपर्क में रहने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इसकी तीखी गंध आंखों, त्वचा और श्वसन तंत्र के लिए हानिकारक होती है।