हाल ही में रितिक रोशन की फिल्म फाइटर (fighter) सिनेमाघर में रिलीज हुई है। फिल्म का लोग काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही फिल्में ओपनिंग में अच्छी खासी कमाई की थी। फिल्म फाइटर में रितिक रोशन लीड रोल मैनेजर आ रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रितिक रोशन के अपोजिट में रोल कर रही है।
फिल्म फाइटर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ-साथ एक्टर अनिल कपूर भी नजर आ रहा है। फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। IMDb वेबसाइट पर फिल्म को लगभग 8.1 रेटिंग मिली है। जो कि दूसरे फिल्मों से काफी अच्छा है।
Fighter Box Office Collection
फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म मैं एक हफ्ते में लगभग 130 करोड रुपए कमाए हैं। फिल्म की ओपनिंग डे की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही लगभग 23 करोड रुपए कमाए थे जो की फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत थी। साथ ही फिल्म के लिए पहला वीक डे काफी अच्छा रहा फिल्म ने पहले रविवार को लगभग 30 करोड रुपए कमाए। फिल्म के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने टोटल अभी तक 160 करोड रुपए तक कमा चुके हैं।
फाइटर फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म को बनाने में लगभग 200 करोड रुपए का खर्च आया था। साथ ही फिल्म के कलेक्शन को देख तो फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपने बनाने के खर्च को निकाल लिया है।
फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया। साथ ही फिल्म को वायाकॉम 18 स्टूडियो और मेट्रिक्स फिल्म द्वारा प्रोड्यूस किया गया है फिल्म को गणतंत्र दिवस के 1 दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। फिल्म को वीक डे से पहले रिलीज करने का मकसद था की लोगों को वीक डे पर सिनेमा दिखा सके, ताकि फिल्म के टिकट ज्यादा सेल हो सके।