Bigg Boss 17 winner: बिग बॉस कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने अपने करेंट ब्वॉयफ्रेंड समर्थ के बिग बॉस घर से जाते ही की सारे हदें पार । हाल ही में बिग बॉस द्वारा पहले 4 फाइनल कंटेस्टेंट का नाम घोषित किया गया है। जो कि मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी है। इसी कारण ईशा मालवीय इन सभी से गुस्से में है।
बिग बॉस द्वारा विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और ईशा मालवीय को एक टास्क दिया गया था, लेकिन टास्क के बीच में ही इन लोगो ने सारे चीज़े छुपा दी, इसके बाद बिग बॉस ने मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी को पहले 4 फाइनलिस्ट घोषित कर दिया गया।
ईशा मालवीय अभिषेक के साथ हुई फिजिकल
बिग बॉस द्वारा विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और ईशा मालवीय को इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। फाइनल के आखरी हफ्ता में आकर नॉमिनेट होने के बाद से ही इन सभी का चारों फाइनलिस्ट से झगड़ा चल रहा है।
हाल के एपिसोड में दिखाया गया है कि ईशा मालवीय अभिषेक संग फिजिकल फाइट में इंगेज होती नजर आ रही है। लेकिन अभिषेक ने अपने गुस्से को कंट्रोल कर ईशा मालवीय से लड़ाई नहीं की साथ ही अभिषेक ने कहा- ‘तुझे मैं टनल तक छोड़कर आऊंगा।’
बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क होने के बाद से घर में हंगामा मचा हुआ है।