आपने तो बिहार की राजनीति पर बनी फिल्म देखा ही होगा, आज हम ऐसे ही हम बिहार की राजनीति पर बनी 3 वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे, जिसे आपको जरुर देखना चाहिए। बिहार सबसे ज्यादा राजनीतिक से उलझी हुई राज्य है।आए दिन आप किसी न किसी से सुनते होंगे की सबसे ज्यादा राजनीतिक बिहार राज्य में होती है। बिहार राज्य में पहले बहुत गुंडागर्दी होती थी। साथ ही इस सभी में राजनीतिक पार्टियों का हाथ रहता था।
हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू की पार्टी से गठबंधन तोड़ के बीजेपी के साथ फिर से अपनी सरकार बना ली है। इसी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9वीं वार सीएम का शपथ लेंगे। बिहार की राजनीतिक इस सभी को लेकर काफी दिलचस्प है।
3 वेब सीरीज जो बिहार के राजनीति पर बनी है
Rangbaaz (रंगबाज)
रंगबाज बिहार के 90 दशक की राजनीतिक पर बनी हुई वेब सीरीज है। यह चीज में दिखाया गया है कि बिहार में 90 के दशक में कैसे गुंडागर्दी होती थी। कैसे लोगों को दिन में भी धमकाया जाता था। इस वेब सीरीज में बिहार के राजनीति और गैंगवार को दिखाया गया है।
Maharani (महारानी)
महारानी वेब सीरीज भी बिहार के राजनीतिक पार्टी पे बनी हुई है। इस वेब सीरीज को लालू प्रसाद के परिवार से जोड़कर देखा जाता है। इस वेब सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और जल्द ही महारानी सीजन 3 आने वाला है।
Khakee (खाकी)
खाकी वेब सीरीज बिहार की रियल घटना पर बनी हुई सीरीज है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे बड़े जाती छोटे जातियों को शोशीत करता था। इस वेब सीरीज में दिखाएगा की कैसे छोटी जाति के एक व्यक्ति बड़े जाति के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है।