SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई ने एसबीआई एससीओ वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन चालू कर दिया है, जो भी अभियार्थी SBI SCO Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं वह एसबीआई (sbi) की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई एससीओ वैकेंसी 2024
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में SBI SCO Recruitment 2024 के लिए नोटीफिकेशन जारी किया था। इस नोटीफिकेशन के अनुसार एसबीआई 131 खली पड़े पदों पर Specialist Cadre Officer की भर्ती करेगा। इसके लिए state bank of india ने 13 फरवरी, 2024 से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन चालू कर दिया है। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2024 है।
इसके साथ ही General, EWS, and OBC छात्र को एसबीआई एससीओ वैकेंसी 2024 में ₹750 आवेदन फी देना होगा। और SC/ST/PwBD को एक्जाम फी नहीं देना है।
Post | Number of Vacancy |
Manager (Credit Analyst) | 50 |
Assistant Manager (Security Analyst) | 23 |
Deputy Manager (Security Analyst) | 51 |
Manager (Security Analyst) | 03 |
Assistant General Manager (Application Security) | 03 |
Circle Defence Banking Advisor (CDBA) | 01 |
एसबीआई एससीओ भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.sbi.co.in/careers) पर जाएं।
- फिर “करियर अवसर” टैब के तहत “लेटेस्ट अपडेट” सेक्शन में “एसबीआई एससीओ भर्ती 2024” लिंक खोजें।
- लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें।
- इसके बाद अपनी व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को ध्यान से देखें और सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लें।