IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2024: IDBI ने Junior Assistant Manager Vacancy 2024 के लिए अपने अधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी छात्र आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवदेन करना चाहते हैं, वह आईडीबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2024
आईडीबीआई ने Junior Assistant Manager Vacancy 2024 में 500 पदों की भर्ती निकाली हैं। आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 26 फरवरी 2024 है। जो भी अभियार्थी जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 12 फरवरी 2024 से आवेदन कर सकते है। 12 फरवरी 2024 से आवेदन करने वाले पोर्टल को चालू किया जाएगा।
Post | IDBI Junior Assistant Manager |
Application Fee | ₹1000-obc/general/ews, ₹500-sc/St/women Vacancy |
Post Name | Junior Assistant Manager (JAM) |
Official Website | https://www.idbibank.in |
Total Post | 500 |
Apply Mode | Online |
Start Online Apply | 12-02-2024 |
Apply Close Date | 26-02-2024 |
IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए पात्रता
अभियार्थी जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट पर आवेदन करने वाले व्यक्ति किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए । इसके साथ ही आभियार्थी के काम से कम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही छात्र भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें:
- ऑनलाइन पंजीकरण करें: सबसे पहले, आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट https://www.idbibank.in/idbi-bank-careers-current-openings.aspx पर जाएं। “आईडीबीआई-पीजीडीबीएफ 2024-25 के लिए भर्ती” लिंक पर क्लिक करें और फिर “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
- नया पंजीकरण करें: यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो “नया पंजीकरण” टैब चुनें और अपना नाम, संपर्क विवरण और ईमेल आईडी दर्ज करें। सिस्टम द्वारा एक प्रोविजनल पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जनरेट किया जाएगा। इसे नोट कर लें।
- आवेदन पत्र भरें: पंजीकरण के बाद, लॉग इन करें और अपना आवेदन पत्र ध्यान से भरें। इसमें व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण शामिल हैं।
- दस्तावेज़ अपलोड करें: आवश्यक दस्तावेजों (स्नातकता प्रमाण पत्र, PGDBF प्रमाण पत्र, आदि) की स्कैन की हुई प्रतियों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें: निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- जमा करें: आवेदन को ध्यान से देखें और सबमिट करें।