Paytm Share Price: हाल ही में पेटीएम के शेयर का भाव 50 प्रतिशत से उपर गिर चूका है। यह गिरावट पिछले 1 हफ्ते में देखने को मिली है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लेन देन पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद पेटीएम के शेयर में भरी गिरावट देखने को मिली है।
लेकिन paytm के शेयर में 7 फरवरी यानि कि मंगलवार को उछाल देखने को मिली है। इसी के साथ आज मंगलवार को पेटीएम के share में अपर सर्किट लगते हुए देखने को मिली।
Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में इतने रूपए का अपर सर्किट लगा।
भारत के दिग्गज fintech कंपनी पेटीएम के शेयर में अपर सर्किट लगते हुए देखने को मिली। 7 फरवरी 2024 को paytm के शेयर में ₹496.25 के अपर सर्किट लगा, जिसके बाद पेटीएम के पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयरहोल्डर के जान में जान आई।
इससे पहले कंपनी के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहे थे। कंपनी के शेयर में लगातार 20 प्रतिशत गिरावट देखने को मिल रही थी। पेटीएम के शेयर में यह गिरावट आरबीआई द्वारा बैन लगाए जानें के खबर आने के बाद देखने को मिली थीं।
आरबीआई ने पेटीएम के इन सेवाएं पर लगाई रोक
भारतीय रिज़र्व बैंक ने पेटीएम के सब्सिडरी कंपनी paytm payment bank पर नए कस्टमर को जोड़ने पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही पेटीएम अब अपने नए ग्राहक नही जोड़ पाएंगे। साथ ही आरबीआई ने पेटीएम के FASTags, मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी रोक लगा दी है। यह खबर आने के बाद से ही पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली थीं।