Tatkal Ticket Cancellation: भारत में कहीं भी तत्काल में एक जगह से दूसरी जगह जाना है तो हम रेल गाड़ी का तत्काल टिकट कटाते है। क्योंकि यह हवाई यात्रा के मुकाबले सस्ता होता है। लेकिन तत्काल रेल टिकट कटाना बहुत ही मुस्किल होता हैं। साथ ही हमेशा यही सवाल होता हैं कि तत्काल टिकट कैंसल कर सकते है की नही साथ ही रेलवे पैसा रिफंड करेगा या नहीं और अगर रिफंड करेगा तो कितना चार्ज काटेगा।
तत्काल टिकट कैंसिलेशन (Tatkal Ticket Cancellation)
भारत में हरेक व्यक्ति को कहीं न कही जाना ही होता है। चाहे वह काम से जाना हो या फ़िर कही घूमने के लिए, इस सभी के लिए ज्यादातर लोगो रेल का ही सहारा लेते हैं क्योंकि यह सस्ता और आरामदायक होता हैं। साथ ही रेल का टिकट आसानी से बन जाता हैं। लगभग सभी लोग अपने घर से ही रेल यात्रा का टिकट बना लेते हैं अपने मोबाइल के सहारे या अपने कंप्यूटर के सहारे। साथ ही जिसे तुरंत जाना है वह तत्काल टिकट बना सकते हैं। साथ ही यात्री अपना तत्काल टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं। बस आपको रेलवे द्वारा जारी किए गए रूल को फॉलो करना है।
क्या तत्काल टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिलता हैं ( Tatkal Ticket Cancellation)
Railway की वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के अनुसार रेलवे निम्नलिखित मामले पर ही रिफंड करता है। अगर किसी यात्री ने तत्काल टिकट बुक किया है और किसी न किसी कारण तत्काल टिकट वेटिंग मे हो तो रेलवे टिकट को ऑटोमेटिक कैंसिल कर देता है और पैसा वापस कर देता है।
और अगर तत्काल टिकट कन्फर्म हो गया है लेकिन ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और यात्री उस रूट से यात्रा नहीं करना चाहता है, तो वह टिकट कैंसल करके रिफंड का दावा कर सकता है। वहीं अगर रेलवे किसी यात्री को रिजर्व किए गए लेवल से नीचे की लेवल में सीट देता है तो और यात्री उस श्रेणी में यात्रा नहीं करना चाहता है, तो वह तत्काल टिकट कैंसिल करके रिफंड ले सकता है।